पालमपुर में दुकानदारों का सामान किया जब्त

पालमपुर – चाय नगरी पालमपुर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को पुलिस व  प्रशासन का डंडा खूब चला । इसके चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया।  सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान  रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए भारी पड़ा। अवैध रूप से रखा भारी सामान नगर परिषद के कर्मचारियों ने  पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया ।  गुरुवार सुबह करीब 11ः00 बजे पालमपुर के नेहरू चौक से इस अभियान की शुरुआत हुई।  इसमें पालमपुर नगर परिषद  के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने डीएसपी विकास धीमान, थाना प्रभारी   भूपिंद्र सिंह  ने लगभग 25 पुलिस कर्मचारियों के साथ  इस मुहिम को अंजाम  दिया साथ ही दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर कर गाडि़यों में भर लिया। बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन ने इससे पहले ही सभी पालमपुर के दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि अपना सामान दुकानों के बाहर न रखें, लेकिन कुछ दुकानदारों ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।   इसी के चलते प्रशासन को अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम देना पड़ा ।  नेहरू चौक व सुभाष चौक के आसपास की दुकानों के बाहर रखे  सामान  को हटाए जाने के बाद यह अभियान पालमपुर के पुराने बस अड्डे में भी चला। इसके चलते अन्य व्यापारियों ने खुद ही अपना सामान अपनी-अपनी दुकानों के अंदर समेट लिया। पालमपुर के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि पालमपुर में इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा ।