पुलिस ने छात्रों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

संगड़ाह – उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह अनिल धोलटा द्वारा छात्रों को यातायात नियमों, नशे के दुष्परिणामों, बाल श्रम, एनडीपीएस एक्ट तथा कन्या भू्रण हत्या संबंधी कानून की जानकारी दी गई। आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में सोमवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ तथा अन्य दो पुलिस कर्मियों द्वारा छात्रों को शक्ति बटन, गुडि़या हेल्पलाइन, ड्रग्स से बचने, पुलिस सामुदायिक योजना तथा रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कानून की आसान भाषा में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों से ड्राइविंग न करने तथा नशों से दूर रहने की अपील की गई। आदर्श विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीप शिखा, प्रवीण व टीआर राणा आदि स्थानीय शिक्षकों ने भी विचार रखे।