पुलिस ने दी शक्ति ऐप की जानकारी

नम्होल – थाना बरमाणा के अंतर्गत  स्पशेल टास्क टीम के इंचार्ज संजीव पुंडीर व उनकी टीम ने डीएवी स्कूल बरमाणा के बच्चों को  को  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिला व स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए शक्ति ऐप तथा नशे से हो रहे दुष्प्रभाव की जानकारी दी। संजीव पुंडीर ने बताया कि शक्ति ऐप से अगर हम किसी भी मुसीबत में फंस गए हो  तो हम अपने फोन से मैसेज कर  सकते हैं। यदि फोन हमारे हाथ से नीचे भी गिर जाता है तब भी यह ऐप काम करेगी और हमारे हैड ऑफिस व रिस्तेदारों को इसका मैसेज चला जाता है, जो नंबर इस ऐप में दर्ज किए होंगे, उनके पास ये मैसेज तुरंत चला जाएगा कि आप किसी मुसीबत में हो। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को इंटरनेट के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी कि इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए।