पेयजल पाइप टूटी, व्यर्थ पर बह रहा पानी

सोलन -शहर से सटे खुंडीधार स्थित सांइटिस्ट कालोनी में कई दिनों से पेयजल पाइप टूटी हुई है। इससे सप्लाई के समय सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ बह जाता है। हैरत की बात है कि न तो संबंधित लाइनमेन इसे ठीक कर रहा है और न ही नगर परिषद सोलन कोई सुध ले रही है। इस कारण यह समस्या कई दिनों से चली आ रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत एरिया के की-मेन से भी की, लेकिन उन्होंने लोगों की समस्या पर गौर नहीं किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर में पेयजल समस्या चली हुई है। शहर के कई वार्डों में कभी पांच तो कभी चार दिन बाद पेयजल सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है। सांइटिस्ट कालोनी में भी नप की ओर से चारदिन बाद सप्लाई दी जा रही है, लेकिन पेयजल पाइप टूटने के कारण लोगों के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण लोगों का नप एवं की-मेन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।