पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

शिलाई — शनिवार को कांडी सुंदराड़ी गांव के पास बोलेरो दुर्घटना में मारे गए कुरुक्षेत्र हरियाणा पेहवा के निवासी 14 वर्षीय विकास के शव का रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में इस दुर्घटना में घायल दाखिल सभी 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार है। बताते चलें कि बीते शनिवार को जिला शिमला के धारचानणा से कांडी सुंदराड़ी आई एक बारात के  वापस घर जाते हुए शिलाई के कांडी सुंदराड़ी गांव के समीप बारात की एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार 20 लोगों में से चालक फरार हो गया था, जबकि कुरुक्षेत्र के पेहवा निवासी 14 वर्षीय विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी। शेष 18 लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई लाया गया, जिनम३ें से आठ लोगों को चिकित्सकों ने प्रथम उपचार देने के बाद डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन रैफर कर दिया था। शेष 10 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई में ही भर्ती थे। रविवार को सभी घायलों को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि मृतक विकास के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App