पौने दो किलो चरस के साथ तीन अरेस्ट

कुल्लू —जिला कुल्लू के दो विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त के दौरान एक किलो 740 ग्राम चरस बरामद की है, जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर चरस को जिला से बाहर ले जाने की फिराक में थे। पुलिस की गिरफ्त में एक विदेशी तस्कर भी आया है। विदेशी तस्कर ने कुल्लू में यह चरस किससे खरीदी है, अब पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मनाली-चंडीगढ़ नेशनल मार्ग पर स्थित जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में टीसीपी के पास पुलिस रूटीन वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने भुंतर की तरफ से आ रही निजी बस की चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान बस में सवार एक  विदेशी हड़बड़ा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से 872 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया। विदेशी तस्कर की पहचान स्वीस निवासी फिलिप सुनील के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की एक टीम ने मणिकर्ण घाटी के चौहकी-मलाणा सड़क पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान मलाणा की तरफ से एक वाहन आया। पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में 868 ग्राम चरस बरामद की। वाहन में एक चालक और एक अन्य युवक सवार थे। पुलिस ने चरस और वाहन को कब्जे लिया और दोनों सवार को गिरफ्तार किया। यह चरस तस्कर भी चरस को जिला से बाहर ले जा रहे थे, कि अचानक पुलिस के जाल में फंस गए। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहात्री ने बताया कि मलाणा सड़क पर चरस के साथ दबोचे गए चरस तस्कर की पहचान किरण कुमार (35) निवासी जवालापुर जिला मंडी और तरुण शर्मा (26) निवासी वाकना जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने जिला कुल्लू में गश्त और नाकाबंदी को बढ़ा दिया है। एसपी ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। दोनों चरस तस्करी के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों तस्करों से गहनता से पूछताछ कर रही है। तस्करों ने यह चरस कुल्लू जिला के किन-किन क्षेत्रों से और किन लोगों से एकत्रित थी तथा कहां ले जा रहे थे, इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!