प्रदेश का पहला सौर पावर प्लांट ध्वस्त

जाहू में आंधी ने बरपाया कहर, 45 लाख का नुकसान

भोरंज— प्रदेश का पहला सौर पावर प्लांट आंधी से ध्वस्त हो गया है। आंधी से 800 पैनल पूरी तरह से उखड़ गया है। इसके चलते संबंधित कंपनी को करीब 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यही नहीं, जाहू सब-स्टेशन की विद्युत आपूर्ति में भी कमी आई है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल  का पहला सौर पावर प्लांट, जो कि चार मेगावाट का है। तूफान के चलते 800 पैनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 800 पैनल खराब होने पर आरपी सुमन कंपनी को लगभग 45 लाख रुपए का नुकक्षान हुआ है। कंपनी के प्रबंधक निदेशक सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे के आस-पास तूफान आने से 800 पैनल जमीन से उखड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि एक पैनल की कीमत लगभग छह हजार रुपए है। जब तूफान चला, तो सौर पावर प्लांट में हवा की गति को मापने वाले यंत्र से देखा गया, तो तूफान की गति 210 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से थी। 800 पैनल के तूफान की वजह से खराब होने पर जाहू 132 केवी सवब- स्टेशन को भी बिजली आपूर्ति की सप्लाई में भी कमी आई है। जाहू सौर पावर प्लांट लगभग 400 कनाल भूमि में लगाया गया है। सुमन कुमार ने बताया कि सौर पावर प्लांट लगाने की हिमाचल प्रदेश सरकार परमिशन देगी तो हिमाचल के अन्य जिलों में लगाए जाएंगे।