प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरने को गुहार

घुमारवीं – प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने की मांग की है। संघ के प्रधान नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, महासचिव जगदीश कौंडल, वित्त सचिव देश राज, सतीश शर्मा, बलदेव शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, सुनील चौहान, राजेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार, सुभाष कौशल, पवन शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, राजेंद्र चंदेल, मनोज ठाकुर, राजेंद्र चंदेल, चमन कपूर, अनिल शर्मा, अमित कौशल, हरविंदर सिंह, धर्म पाल, विनोद कौशल, डा. अरविंद, सुरेंद्र मेहता, रवि दत्त नड्डा, जगदीप ठाकुर, सुरेश कुमार, अश्वनी राणा, पवन ठाकुर व डा. रमेश जसवाल ने बताया कि कई स्कूल बिना मुखिया के चल रहे हैं। शैक्षणिक वातावरण के लिए आवश्यक है कि अविलंब प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाए। सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुनः स्कूलों में तैनाती देने के संबंध में संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग से पुनर्विचार करने को कहा है। संघ की नजर में बेरोजगार शिक्षित युवाओं व पदोन्नति की राह देख रहे कर्मचारियों के लिए यह नीति अच्छी नहीं होगी।