प्रीतनगर-चौंकीवाला सड़क की होगी वाइडनिंग

 नालागढ़ —नालागढ़ से होती हुई प्रीतनगर से चौंकीवाला सड़क चौड़ी करने की कवायद तेज हो गई है। यातायात दबाव को कम करने और सड़क की वाइडनिंग करने के लिए लोनिवि नालागढ़ मंडल ने दो करोड़ 73 लाख का एस्टीमेट तैयार करके सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। प्रीतनगर कालोनी से नालागढ़ तक की सिंगल लेन सड़क डबल लेन बनेगी, जबकि नालागढ़ से चौंकीवाला डबल लेन मार्ग एनएच स्टैंडर्ड के मुताबिक बनेगा, जिससे वाहन आसानी से आ जा सकेंगे। वहीं जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी और लोगों को भी वाहनों से होने वाली परेशानी दूर होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ दौरे के दौरान इस सड़क के विस्तारीकरण करने को मंजूरी प्रदान की है और विभाग ने इसका प्राक्कलन तैयार करके स्वीकृति के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ रामशहर मार्ग पर प्रीतनगर कालोनी से लेकर नालागढ़ तक की सिंगल लेन सड़क को सात मीटर डबल लेन और नालागढ़-रोपड़ मार्ग के नालागढ़ से चौंकीवाला 10 मीटर तक के डबल लेन मार्ग को एनएच स्टैंडर्ड के मुताबिक विस्तारीकरण की कसरत तेज हो गई है। इस सड़क के विस्तारीकरण से जहां यह सड़क खुली डुली बनेगी, वहीं वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानियों से निजात मिलेगी और शहर के सौंदर्यीकरण में भी इजाफा होगा। शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के आसपास की सड़कों के विस्तारीकरण की कवायद से शहर की आसपास की सड़क खुली खुली नजर आएगी और यातायात दबाव भी कम होगा। लोनिवि द्वारा भेजे गए प्राक्कलन के तहत नालागढ़ के रोपड़ मार्ग पर स्थित चौंकीवाला से लेकर रामशहर मार्ग पर स्थित प्रीतनगर कालौनी तक के लिए करीब तीन किलोमीटर मार्ग के विस्तारीकरण के लिए धन की मांग की गई है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रीतनगर से लेकर चौंकीवाला तक की सड़क के विस्तारीकरण की मुख्यमंत्री ने नालागढ़ दौरे के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इसका 2.73 करोड़ का प्राक्कलन तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इसका आगामी प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।

जल्द भरें जाएंगे डाक्टर, ईओ का पद

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चिकित्सकों की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी। वहीं, कई माह से खाली पड़ा नप ईओ का पद भी जल्द भर दिया जाएगा।