फास्ट फूड की दुकान राख  

ऊना-नंगल हाई-वे पर पैराडाइस प्लाजा में पेश आया वाकाया

ऊना – ऊना-नंगल हाई-वे पर पेराडाइस प्लाजा में स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान मालिक का करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। आग के बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बिल्डिंग में कोचिंग प्राप्त करने आने वाले छात्र क्लासें छोड़कर बाहर सड़क पर खड़े हो गए। लोगों व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक प्रकाश थापा ने बताया कि गुरुवार को सुबह जब दुकान खोलने आए तो अंदर से धुआं निकल रहा था। जब शटर खोलकर देखा तो अंदर धुआं ही धुआं फैला था और गैस व लैपटॉप में आग लगी थी, जिसे इन्होंने रेत व पानी डालकर बुझाया। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस पर दमकल विभाग से कार्यकारी प्रभारी कर्मचंद, लीडिंग फायरमैन लाजिंद्र दत्त, फायरमैन रामपाल, मुकेश कुमार, विजय कुमार, चालक सतनाम व राकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में दुकानमालिक का लैपटॉप, गैस, सिलेंडर, मैग्गी, बर्गर की पेटी जली है। जबकि फ्रिज व दुकान को भी नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग के कार्यकारी प्रभारी कर्मचंद ने बताया कि आगजनी की इस घटना में दुकानदार का करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।