फिक्सड आय में निवेशकों को मिलेंगे बेहतर अवसर

चंडीगढ़ — इस समय फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी हो रही है और वित्त की मांग बढने पर आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी जारी रहना तय है। ऐसे में निवेशक ऐसे फंड्स में निवेश बढ़ा सकते हैं, जो कि तय आय प्रदान करते हैं और उन्हें फिक्सड इनकम फंड्स कहा जाता है। ये बात आज यहां डीएसबी ब्लैकरॉक  म्यूचुअल फंड के सीआईओए, फिक्सड इनकम पंकज शर्मा ने कही। बीते दो सालों में इन फंड्स में निवेशकों ने काफी निवेश किया है और उन्हें अच्छा रिटर्न मिल रहा है। ये इक्विटी फंड्स के मुकाबले अधिक सुरक्षित हैं और एक तय रिटर्न भी प्रदान करते हैं। पंकज ने कहा कि इस समय क्रूड की कीमतें बढ़ रही हैं और वित्तीय घाटा भी नियंत्रण में रखना एक चुनौती बना हुआ है। डालर की कीमत भी बढ़ रही है यानी इससे सबसे स्पष्ट है कि वित्त की मांग बढ़ेगी और इसके साथ ही दरों में भी बढ़ोतरी होगी। फिक्सड इनकम की इच्छा रखने वाले निवेशक अभी से अपना निवेश बढ़ा कर आने वाले समय में बढ़ती फिक्सड आय प्राप्त कर सकते हैं।