बंगाणा को 17 करोड़ की सड़कें  

 बंगाणा —जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले के दूसरे दिन शनिवार को  सांसद हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। जबकि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज वीरेंद्र कंवर तथा नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। इससे पहले ग्र्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधान मंत्री ग्र्राम सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 17 करोड़ रुपए की तीन सड़क परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी। इनमें लगभग 3.67 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड होने वाली सात किलोमीटर पिपलू-सुकडियाल सड़क, 12.43 करोड़ रुपए की लागत से 21 किलोमीटर पिपलू-रछोह तथा 72 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड होने वाली हटली-बैरी सड़क शामिल है। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को पिपलू मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेला सदियों से लोगों की धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक मिलन के तौर चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेला कांगडा, हमीरपुर तथा ऊना जिलों के लोगों की धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक मिलन का प्रतीक है। उन्होंने विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में जहां गत वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपए की सड़क परियोजाओं को स्वीकृति प्रदान की थी तो इस वर्ष अबतक लगभग 40 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं को मंजूर करवाया गया है। मेले के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न स्कूलों एवं स्थानीय कलाकारों के अलावा हिमाचली लोक गायक करनैल राणा तथा धीरज शर्मा ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीतों से उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, कुटलैहड़ भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल, चिंतपूर्णी मंडलाध्यक्ष श्याम मिन्हास, जिला पार्षद इंदुबाला, मंडल महामंत्री चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।