बच्चों को बुरी आदतों से बचाने के लिए धर्म से जोड़ना जरूरी

गगरेट  —स्कूली बच्चों में संस्कार पैदा करने के साथ उन्हें अध्यात्म से जोड़ने के लिए विधायक राजेश ठाकुर द्वारा स्कूलों में हनुमान चालीसा व दुर्गा चालीसा वितरित करने के लिए की गई पहल के तहत शुक्रवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोटा के विद्यार्थियों को हनुमान चालीस व दुर्गा चालीसा वितरित किए। उन्होंने स्कूल शिक्षकों का भी आह्वान किया कि विद्यार्थी नशे की प्रवृति के तरफ प्रोत्साहित न हो इसके लिए शिक्षक अक्षर ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को अच्छे  संस्कार भी दें। विधायक राजेश ठाकुर प्रदेश के पहले ऐसे विधायक बने हैं, जो विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार पैदा करने के लिए इस तरह की पहल कर रहे हैं।  विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा कर ही उन्हें कुसंगति से बचाया जा सकता है। आजकल नशीले पदार्थों के सेवन का प्रचलन तेजी से बढ़ा है और आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में मां-बाप भी अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। बतौर जनप्रतिनिधि उनका भी यह नैतिक कर्तव्य है कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने की पहल करें और इसी के चलते उन्होंने विद्यार्थियों को धर्म के मार्ग पर चलाने के लिए यह शुरूआत की है।