बरसात से पहले पूरा करें पुलों का काम

अंब – विकास खंड अंब के तहत झंगोली व कुठेड़ा खैरला खड्ड में निर्माणाधीन दो बड़े पुलों का कार्य बरसात के चलते प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है। उक्त दोनों पुल दो धार्मिक स्थलों चिंतपूर्णी व बाबा बड़भाग सिंह से परस्पर जोड़ते हें। कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद ही उक्त पुलों का कार्य कई दिन प्रभावित रहा। झंगोली खड्ड में निर्माणाधीन पुल के पास गहरे गड्ढों में भारी मात्रा में पानी भर जाने से खड्ड के रास्ते से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया था। यदि आने वाले कुछ दिनों में क्षेत्र में एक दो भारी बारिशें होती हैं तो झंगोली खड्ड से वाहनों का गुजरना बंद हो जाएगा। उक्त खड्ड में करीब आधा दर्जन छोटी-बड़ी खड्डों का पानी आने से यह उफान पर रहती है। पुल का कार्य शुरू करने से पहले एनएच विभाग ने इस खड्ड में वाहनों की आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन उसके बाद एक जोरदार बारिश के चलते यह मार्ग भी ध्वस्त हो गया। जिसके चलते अब लोगों को खड्ड के रास्ते से जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में उक्त खड्ड से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। क्षेत्र के समाजसेवी इकबाल सिंह, जनक, सुभाष, रमेश आदि ने कहा कि बरसात के दिनों में उक्त खड्ड से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। खड्डों में पानी का बहाव अधिक होने से जहां पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। वहीं इस संबंध में एसडीओ एनएच एचसी कौशल का कहना है कि झंगोली पुल के लिए वैल्पिक मार्ग बना दिया जाएगा।