बाहरा यूनिवर्सिटी करवाएगी अब दो नए कोर्स

मंडी -बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट से अब युवा एंड्रायड डिवेल्पमेंट में बीटेक और एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री ले सकेंगे।  इंडस्ट्री की नई मांग के अनुसार बाहरा यूनिवर्सिटी ये दो नए प्रोग्राम लेकर आई है।  बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. सतीश कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने गूगल के सहयोग के साथ इस प्रोग्राम की शुरुआत की है और यूनिवर्सिटी में एक गूगल लर्निंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। डा. कुमार ने कहा कि बाहरा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है, जो ऐसे प्रोग्राम को पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट में भी हर साल विस्तार होता है।   उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनों जीवित नहीं हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी में निःशुल्क शिक्षा दी जाती है, जबकि जिनके पिता नहीं हैं, उन्हें 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट दी जाती है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ, आत्मनिर्भर बनाओ के अंतर्गत मां-बाप की अकेली लड़की के लिए भी 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस में छूट करती है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले बहन-भाई के लिए 25 प्रतिशत की फीस में छूट है।