बिलासपुर को बनाया जाएगा नशामुक्त

By: Jun 27th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —बिलासपुर जिला को नशामुक्त बनाया जाएगा। इस बाबत बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल व कालेज स्तर पर अभियान के माध्यम से नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। दरअसल, आज के परिवेश में आवश्यक है कि राष्ट्रहित में मिलकर एकमत होकर सभी जन नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग करें ताकि स्वच्छ, सशक्त ,स्वस्थ और विकसित समाज का निर्माण संभव हो सके। उपायुक्त विवेक भाटिया ने अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर नशे के विरुद्ध जिला में चलाए जा रहे व्यापक नशा विरोधी अभियान में तीव्रता लाने के उद्देश्य से लोगों को विशेषकर युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता अथवा चेतना तथा नशे की आदत में लिप्त लोगों के उपचार की दिशा अभिभावकों व समाज के सभी वर्गों को संयुक्त रूप से महत्त्वपूर्ण व व्यापक प्रयास करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, तस्करी एवं सेवन से दुष्परिणामों को उजागर करना अत्यंत आवश्यक है ताकि नशे का त्याग करके युवा वर्ग सुखमय जीवन जीने की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि स्कूली व कालेज के युवाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज व परिवार को खोखला करके न केवल उनका निजी नुकसान कर रही है बल्कि देश का भी अहित कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त रोगी और खोखली काया से देश का विकास और सुदृढ़ता संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने पुलिस विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि अल्पावधि में ही विभाग ने नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर न केवल प्रभावी ढंग से शिकंजा ही कसा है बल्कि युवा पीढ़ी को नशे की बुराइयों से अवगत करवाने के लिए विभिन्न शिविरों के अतिरिक्त जागरूकता अभियानों का आयोजन करके नशामुक्त बिलासपुर बनाने की दिशा में प्रभावी दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, महिला व युवक मंडलों व आमजन से आग्रह किया है कि वे नशीली दवाओं व पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ  न केवल किसी विशेष दिवस का इंतजार करें बल्कि सामाजिक दायित्व समझकर लोगों को नशे की बुराइयों से रू-ब-रू करवाकर इसे त्यागने के लिए प्रोत्साहित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App