बिल्डिंगा विदेशियां…सुरक्षा न लगादें अस्सी

ऊना – ऊना-नंगल रोड पर पेराडाइज प्लाजा में एक दुकान को लगी आग ने चार मंजिला बिल्डिंग में सुरक्षा के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। बिल्डिंग विदेशी भवनों की लुक को दर्शाते हुए बनाई गई है, लेकिन इस बिल्डिंग में आग जैसी आपदा पर नियंत्रण पाने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। जिसके चलते इस आलीशान बिल्डिंग में किसी भी समय आग आदि की स्थिति में बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। नेशनल हाई-वे के किनारे स्थापित इस भव्य बिल्डिंग में कई नामी कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। जिसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स कोचिंग लेने आते हैं। हजारों रुपए किराए के रूप में दुकानदारों से वसूला जाता है, लेकिन आपात  संबंधी सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम इस आलीशान भवन में नहीं किए गए हैं। करोड़ों की लागत से बनाई गई इस भव्य ईमारत में सुरक्षा के इंतजाम पूरे नहीं किए गए हैं। इस भवन में आधा दर्जन के करीब बड़े संस्थानों द्वारा कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं।्रवहीं, इस संबंध में दमकल विभाग के कार्यकारी प्रभारी कर्मचंद का कहना है कि सभी संस्थानों व होटलों को भवन निर्माण में आग से संबंधित उपकरणों को स्थापित करना अनिवार्य है।