बुजुर्गों को देवभूमि दर्शन करवाएगी सरकार

हिमाचल में बनेगा क्लस्टर, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद महकमे ने शुरू किया काम

शिमला—हिमाचल में जयराम सरकार बुजुर्गों को देवभूमि दर्शन करवाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के दृष्टिपत्र के बाद बजट में की है, जिसे अंजाम देने के लिए महकमे ने काम शुरू कर दिया है। जून में बुजुर्गों को देवभूमि दर्शन की योजना शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद यहां 60 साल से ऊपर के लोगों को धार्मिक स्थलों की सैर पर ले जाएंगे। इस योजना का खाका बनाया जा रहा है, जिसके मुताबिक हिमाचल में फिलहाल एक क्लस्टर होगा। पहले चरण में एक क्लस्टर ही बनाया जाएगा, जिसके  बाद योजना की सफलता देखते हुए इसमें और क्लस्टर भी जोड़े जाएंगे। इसका स्वरूप तय करने के लिए अधिकारियों का मंथन चल रहा है। शुरुआती योजना के मुताबिक धर्मशाला-मंडी-शिमला का एक सर्किट होगा। धर्मशाला जोन की ओर रहने वाले बुजुर्गों को शिमला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों तक लाया जाएगा, वहीं शिमला जोन में रहने वाले लोगों को मंडी और धर्मशाला जोन में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की सैर करवाई जाएगी। योजना के अनुसार इसमें पेंशन लेने वाले बुजुर्गों को ले जाया जाएगा, जिसमें सरकारी सेवा से निवृत्त होने वाले हों या फिर सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले। विध्वाओं के लिए भी इसमें अलग से प्रावधान होगा। इन लोगों को ले जाने और ठहराने की व्यवस्था सरकार करवाएगी, जिसमें सरकार द्वारा करीब आधी सबसिडी दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों के लिए इस तरह की योजना पहली दफा बनाई जा रही है, जिस कंसेप्ट को प्रदेश भाजपा सरकार ने दूसरे भाजपा शासित राज्यों से अपनाया है।  इस योजना का लाभ कितने लोग लेंगे, यह समय बताएगा, लेकिन सरकार इस योजना को सिरे चढ़ाने में जुट गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जल्द धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए इस योजना का खाका देने को कहा है, जिसे आगामी कैबिनेट में लाया जाएगा। इस योजना के कई पहलू जल्द सामने आएंगे।

प्रदेश में कई धार्मिक स्थल

प्रदेश में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं और काफी ऐसे लोग होंगे, जो कि अभी तक इन धार्मिक स्थलों में नहीं गए। हिमाचल में रहने के बाद भी उन्होंने ये प्रसिद्ध स्थल नहीं देखे। लिहाजा अब सरकार 60 साल से ऊपर के इन बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों तक पहुंचाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!