बूंद-बूंद को तरसी हरिजन बस्ती

चौपाल  —विकास खंड चौपाल के अंतर्गत हरिजन बस्ती देवत में लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। बस्ती के लोग कई मर्तबा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगा चुके है कि उन्हें पानी की समस्या से निजात दिलाए, लेकिन हर बार उन्हें सिवाय आश्वासन के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। बार-बार वे विभाग से गुहार लगा रहे है कि उन्हें पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाए, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उनकी बात को अनसुना कर रहे है। जिसके चलते बस्ती के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हरिजन बस्ती युवक मंडल देवत के अध्यक्ष नितिन तालटा ने बताया कि हरिजन बस्ती देवत के वाशिंदों की प्यास बुझाने के लिए कोठमल से एक पेयजल योजना बनाई गई है, लेकिन बिना रख-रखाव के वह भी पूरी तरह से खुर्द-बुर्द हो चुकी है, लिहाजा पानी बस्ती तक नहीं पहुंच पा रहा है। विभाग के कर्मचारी खस्ताहाल लाइन की मरम्मत नहीं कर रहा, जिसका खामियाजा बस्ती के लोगों को उठाना पड़ रहा है। हरिजन बस्ती के लोगों को पानी पीठ में उठाकर दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है। हरिजन बस्ती देवत के स्थाई निवासी एवं पूर्व पंचायत प्रधान मोहनलाल तालटा, विकेश्वर कुमार, संजय कुमार ने प्रदेश के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से गुहार लगाई है कि लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से उन्हें निजात दिलाए। उधर जब इस बारे में कनिष्ठ अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंडल चौपाल ओम प्रकाश से संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती के लोगों की पानी की समस्या की शिकायत उन्हें मिल चुकी है, जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी।