बेरोजगारी दूर करेगा आइडिया फेस्ट

बिलासपुर – बिलासपुर जिला की बेरोजगारी को दूर करने के लिए अब आइडिया फेस्ट के आयोजन की तैयारी है। इस बाबत जिला प्रशासन ने प्लानिंग कर ली है, जिसके तहत अगले 15 दिन के अंदर एक स्कू्रटनिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी जिला के नामी शिक्षण संस्थानों के साथ टाइअप कर स्वरोजगार संबंधी नए-नए आइडियाज मांगेगी। ऐसे प्रोपोजल भेजने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन तय की गई है और प्रोपोजल की स्क्रूटनिंग के बाद बेहतर आइडियाज का चयन किया जाएगा। इसके बाद अगस्त माह में बड़े स्तर पर आइडिया फेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को बैंकों की नई-नई योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन स्वीकृत किए जाएंगे। खास बात यह है कि प्रदेश में इस प्रकार का आइडिया फेस्ट पहली मर्तबा हो रहा है। अभी तक प्रदेश में कहीं भी जिला स्तर पर इस प्रकार का आयोजन नहीं हो पाया है। ऐसे में निश्चित रूप से जिला बिलासपुर प्रशासन की यह पहल बेरोजगारी को काफी हद तक दूर करने के लिए काफी कारगर साबित होगी। निर्धारित योजना के अनुसार जिलाधीश विवेक भाटिया ने जिला बिलासपुर में बेरोजगारों को स्वरोजगार की राह पर ले जाने के लिए एक प्लानिंग की है। जानकारी के मुताबिक बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुद्रा योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना इत्यादि के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंकों को द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। जिला प्रशासन ने कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को आडिया फेस्ट के माध्यम से स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। इस कमेटी में आईटीआई, डाइट जुखाला, शिवा कालेज व मिनर्वा स्कूल यानी संस्थानों के एक्सपर्ट्स को शामिल किया जाएगा। जिला के विद्यार्थी खासकर पढ़े-लिखे बेरोजगार लोग अपने अपने आडियाज लिखित रूप में एक प्रस्ताव के तौर पर इस कमेटी को भेजेंगे और संबंधित कमेटी इन आडियाज को एकत्रित करने के बाद बढि़या आडियाज का चयन करेगी।