बैराडोल में लगेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट 

 बिलासपुर —बिलासपुर जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमा पर सूर्य की रोशनी से बिजली तैयार होगी। नयनादेवी हलके में बस्सी क्षेत्र के बैराडोल नामक जगह पर पांच मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रोजेक्ट स्थापना का जिम्मा हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के बन जाने पर बिजली की सप्लाई कोट बिजली सब-स्टेशन के लिए होगी और आगे मेंटेन इत्यादि का सारी जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन की ही होगी। बिजली बोर्ड के बिलासपुर में कार्यरत अधीक्षण अभियंता ईं. लालचंद ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नयनादेवी हलके के तहत बस्सी के बैराडोल में सोलर पावर प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ था। इसका कार्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। निर्माण कार्य के लिए पावर कारपोरेशन के साथ करार हुआ है और कारपोरेशन ही आगे प्रोजेक्ट को मेंटेन भी करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के बनने पर तैयार होने वाली पांच मेगावाट बिजली की आपूर्ति कोट सब-स्टेशन के लिए सुनिश्चित की जाएगी। इससे संबंधित क्षेत्र में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिला में अभी तक इस प्रकार के सोलर पावर प्रोजेक्ट नहीं हैं। कुछ वर्ष पूर्व जिले के सीमांत क्षेत्र बस्सी के बैराडोल में पांच मेगावाट के सोलर बिजली प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनी थी, अब योजना को मूर्तरूप देने की कवायद शुरू हो गई है। इस तरह के बिजली प्रोजेक्ट निजी क्षेत्र में भी लगाए जा सकते हैं जिनमें सरकारी स्तर पर बाकायदा प्रावधान है।