ब्लड कैंसर से पीडि़त छात्रा के इलाज को दानी सज्ज्नों से आस

जोगिंद्रनगर —ब्लड कैंसर से पीडि़त होनहार छात्रा की जिंदगी को बचाने के लिए समाज के दानी सज्जनों से अपील की गई है। जोगिंद्रनगर के लोक निर्माण विभाग में गत 15 वर्षों से प्रारूपकार पद पर कार्यरत कमलेश कुमार ने अपनी भतीजी वर्षा कुमारी उम्र 21 वर्ष के इलाज हेतु लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की है। कमलेश ने कहा कि उनके भाई की तीन बेटियां व एक बेटा है। बड़ा भाई घर में ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी भतीजी के अस्वस्थ्य होने के चलते डाक्टरों के पास दिखाया तो उन्होंने उसे ब्लड कैंसर होने की बात कही। अब वह तीन मई, 2018 से चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट है। डाक्टरों ने कीमोथैरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपए के खर्च होने की बात कही है।  कमलेश ने कहा कि उसके परिवार में वही एक सरकारी नौकरी पर हैं तथा वह भी इतने सक्षम नहीं कि भतीजी के इलाज हेतु इतनी धन राशि खर्च कर सकें। उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी हमीरपुर के सरकारी कालेज से एमएससी कर रही है। सारा परिवार मेहनत मजदूरी करके गरीबी के इस अभिशाप से लड़ रहा था, लेकिन इस बीमारी ने अब परिवार की हिम्मत को तोड़ कर रख दिया है। उन्होंने लोगों से  अपील की है कि जितना भी संभव हो सके वे उनकी भतीजी के इस इलाज में सहयोग करें।