ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हमीरपुर

By: Jun 6th, 2018 12:10 am

हिमाचल के श्रेष्ठ स्कूल-32

ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर 1979 में पहला हमीरपुर का पब्लिक स्कूल बना, जिसमें 1979 से लेकर आज तक अनगिनत बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देकर हमीरपुर को एजुकेशन हब बनाने का आगाज किया। ऐसा कोई भी सत्र नहीं रहा है, जिसमें पांचवीं, आठवीं, दसवीं, जमा एक, एवं जमा दो की कक्षाओं में बच्चोंं ने बोर्ड मैरिट में आकर न दिखाया हो। कई डाक्टर, इंजीनियर, सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी सेवाएं देकर स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। कितने ही बच्चे सैनिक स्कूल और नवोदय में हर साल सिलेक्ट होते हैं।  अब तक ब्लू स्टार ने अनगिनत उपलब्धियों से अपना स्वर्णिम इतिहास लिखा है। यहां से बोर्ड मैरिट एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान कौशल का लोहा मनवाया है। ब्लू स्टार की मैरिट में 273, मेडिकल मंे 386, इंजीनियरिंग में 1342, डिफेंस में 74, बायो-टेक मंे 655 सहित अन्य कोर्सिज मंे 2516 उपलब्धियां हैं। पिछले 40 सालों में ने जाने कितने विज्ञान प्रदर्शनी, ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी, एक्टिविटी कार्नर, सर्वे रिपोर्ट, पेंटिंग एवं खेल जगत में ब्लू स्टार स्कूल के विद्यार्थी अपनी धाक जमाते आए हैं। ब्लू स्टार स्कूल में प्रदेश भर से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और सफलता प्राप्त कर अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं। स्कूल की समयसारिणी को इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि बच्चों का समय नष्ट न हो और उनको किसी प्रकार की ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़ती। स्कूल का मोटो स्टडी एंड डिस्पिलन है, जिस पर बच्चे खरे उतरते हैं। छठी कक्षा से ही बच्चों के लिए एक्स्ट्रा कोचिंग शुरू हो जाती है, जिसका फायदा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में मिलता है। स्कूल के उपप्रधानाचार्या प्रो. (ई.) विकास दीक्षित इंग्लैंड से शिक्षा प्राप्त कर अपनी नई सोच के साथ स्कूल को नया आयाम देने की कोशिश में लगे हैं और कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्या डा. सुमनलता का मानना है कि जब इतने साल पहले स्कूल की शुरुआत की थी, तब से और आज तक मुझे बच्चों के अभिभावकों, हमीरपुर निवासियों का भरपूर सहयोग मिला और मिल रहा है। उनका कहना है कि बच्चे देश का भविष्य हंै और इनका भविष्य संवारने का बीड़ा सबसे पहले ब्लू स्टार स्कूल ने ही उठाया था और आज भी अपने परिश्रम और अथक प्रयासों से अग्रणी है। हमीरपुर को शिक्षा का हब बनाने को सपना लिए हुए जब एक महिला डा. सुमनलता ने कदम बढ़ाया, तो उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस समय जागरूकता का अभाव था। इसी के चलते ई. विकास दिक्षित ने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल शुरू कर हमीरपुर को शिक्षा हब को चार चांद लगा दिए हैं। स्कूल का परिणाम – सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की स्मृद्धि सहगल ने साइंस संकाय में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं स्कूल की छात्रा मैत्री खन्ना ने मैरिट में नौवां स्थान झटका है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा के परिणाम में साइंस संकाय में अव्वल रहे इन दो छात्राओं ने मैरिट में स्थान हासिल कर स्कूल का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है। प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रही स्मृद्धि ने विज्ञान संकाय में 500 अंक में से 489 अंक हासिल किए हैं। स्मृद्धि के पिता मनीष सहगल लोक निर्माण विभाग के चीफ  आफिस हमीरपुर में अधिशाषी अभियंता हैं व माता अलका सहगल हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में केमिस्ट्री की प्रवक्ता हैं। वहीं मैरिट में नौवां स्थान हासिल करने वाली मैत्री खन्ना ने 500 अंक में से 481 अंक अर्जित किए हैं। ब्लू स्टार स्कूल बोर्ड और कंपीटीशंज में अव्वल रहने के लिए प्रदेश भर में मशहूर है। हर साल स्कूल के बच्चे बोर्ड परीक्षा में मैरिट में आते हैं और बहुत सारे छात्रों का चयन प्रोफेशनल कालेज जैसे एनआईटी हमीरपुर, आईआईटी रुड़की, आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कालेज, पीटीयू और अन्य प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कालेज में चयन होता है।

स्कूल में दी जाने वाली सुविधाएं – ब्लू स्टार स्कूल में बच्चों के लिए आधुनिक लैब की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें साइंस के छात्रों के लिए वॉयो, फिजिक्स, केमिस्ट्री और आईपी लैब स्कूल में चल रही हैं। आर्ट्स के छात्रों के लिए ज्योग्राफी लैब की सुविधा दी जा रही है। स्कूल में स्मार्ट क्लासिज का प्रावधान है। स्कूल के बच्चों को पुस्तकालय की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। स्कूल में पढ़ाए जाने वाले प्रत्येक विषय के अलावा सामान्य ज्ञान पुस्तकालय समाचार पत्र और नैतिक शिक्षा की पुस्तकें भी पुस्तकालय में उपलब्ध होती हैं। अन्य गतिविधियां – ब्लू स्टार स्कूल में शैक्षणिक विकास के साथ- साथ उनके सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए स्कूल में खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां ईको क्लब, पौधा रोपण, सेल्फ  डिफेंस के साथ-साथ क्विज कंपीटीशन, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिताएं, कैलिग्रीफी, डांस कंपीटीशन, साइंस सेमिनार, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिताएं, इंटर हाउस प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। स्कूल में बच्चों के लिए पिकनिक टूअर का आयोजन भी किया जाता है। विभाग द्वारा करवाए गए साइंस सेमिनार में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते और नेशनल लेवल तक स्थान प्राप्त करते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App