भाई साहब! ग्राउंड में शराब मत पीना

By: Jun 4th, 2018 12:05 am

सुजानपुर —भाई साहब ग्राउंड के बीच बैठकर शराब मत पीना अगर आप ऐसा करोगे, तो पुलिस आपके ऊपर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। ऐसा फरमान सुजानपुर के शराब ठेके पर बैठे सेल्समैन हरेक शराब खरीदने वालों को देंगे। इसके साथ ही शराब के ठेके के बाहर नोटिस बोर्ड पर भी इस बात को बड़े-बड़े अक्षरों में दर्शाया जाएगा कि ग्राउंड के बीच में मदिरापान करना कानूनी जुर्म है। ऐसा करते हुए कोई पकड़ा गया, तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपमंडल अधिकारी सुजानपुर ने कार्यालय में आयोजित नगर परिषद सुजानपुर के पार्षदों की बैठक में कहा कि शहर की साफ-सफाई को लेकर इस विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों, शहर के बुद्धिजीवी वर्ग ने भाग लिया। बैठक में साफ-सफाई को लेकर सुझाव लिए गए। सभी पार्षदों ने शहर में स्वच्छता को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए, जिसके बाद सहमति बनाते हुए उपमंडल अधिकारी ने आदेश दिए कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो सफाई कर्मी वार्ड पार्षद की अगवाई में सफाई करेंगे, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट सफाई ठेकेदार वार्ड पार्षद और उपमंडल अधिकारी के पास रहेगी। वार्ड पार्षद अपने हिसाब से उन दोनों सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाएंगे और अपने वार्ड को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही एक फैसले में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि  सफाई कर्मी प्रत्येक माह 50  रुपए महीना आपके घर से कूड़ा उठाने के लेंगे। इस पर एक-दो पार्षदों को छोड़कर सब ने सहमति जताई और इस प्रक्रिया को शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू करने को कहा। सुजानपुर ग्राउंड की सुंदरता को लेकर सभी पार्षदों व  बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने सुझाव दिए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि ग्राउंड की चारदीवारी सुरक्षा पूरी तरह से मजबूत की जाएगी। ग्राउंड के चारों कोनों पर मात्र आमजन की ही आवाजाही होगी। वर्ष के दो महीने जिसमें अधिक बारिश होती है, उस दौरान पालतू जानवरों को ग्राउंड के भीतर जाने दिया जाएगा। इन दो महीनों के अलावा किसी भी महीने में ग्राउंड के भीतर पशुओं की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगेगा। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष रमन भटनागर, उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, वार्ड पार्षद ज्योति शर्मा, दीपक कुमार, अनिता कुमारी, अशोक मेहरा, रेनु गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद अंकुश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल, नगर परिषद अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App