भुंतर एयरपोर्ट में प्लेन हाईजेक का अभ्यास

 भुंतर —जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित एयरपोर्ट में विमान हाईजेक का  अभ्यास किया गया। इस मौके पर एयरपोर्ट में उतरने वाले विमानों व यात्रियों की सुरक्षा का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम एयरपोर्ट निदेशक एए अंसारी की अगवाई में हुआ, वहीं कुल्लू के एडीएम अक्षय सूद, डीएसपी आशीष शर्मा, होम गार्ड कमांडेंट मेजर खेम सिंह, एयरपोर्ट टर्मिनल प्रबंधक आरपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। एयरपोर्ट निदेशक के निर्देशों के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने अभ्यास का आगाज किया। इस दौरान एयरपोर्ट में बम और अन्य खतरनाक हथियारों से यात्रियों को कैसे बचाया जाए इसका प्रदर्शन किया गया तो साथ ही आतंकवादियों द्वारा विमान के हाईजेक होने के पर किए जाने वाले रेस्क्यू आपरेशन का अभ्यास भी जवानों ने किया। उन्होंने इस मौके पर भुंतर एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों ने आपात हालात से निपटने के लिए मौजूद अत्याधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी दी। एयरपोर्ट निदेशक ने इस मौके पर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पर हर समय कड़ा घेरा रहता है और किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान के एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है। उन्होंने बताया कि जवानों को भी सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इस मौके पर एडीएम अक्षय सूद ने कहा कि भुंतर एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे पुराना एयरपोर्ट है और यह पर्यटन के अलावा सामरिक दृष्टि से भी सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, ताकि किसी भी यात्री के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।  वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी एयरपोर्ट की सुरक्षा को बेहतर बताया। इस मौके पर एयरपोर्ट के अन्य अधिकारियों, एयर इंडिया के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने शिरकत की।