मन को शांत रखने की रामबाण औषधि योग

चंडीगढ़— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी ने कहा है कि वर्तमान समय में इंसान को  अहिंसक, शांत, तनावमुक्त और निरोग रहने के लिये योग एक रामबाण औषधि है तथा सभी को इसे अपनाना चाहिए। श्री कोठारी ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां हरियाणा राजभवन में आयोजित योग शिविर के दौरान अपने संबोधन में कहा कि योग करने के लिए उम्र या शारीरिक अवस्था कोई बाधा नहीं है यानि स्वस्थ-अस्वस्थ, युवा-वृद्ध, विकलांग-निःशक्त हर किसी को योग अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग की उपयोगिता और इसके महत्व को पूरा संसार समझ चुका है। आज विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। वर्तमान समय में जब आतंकवाद, असहिष्णुता और भौतिकवाद से उपजी अन्य हिंसा, तनाव और अशांति से जब पूरा विश्व प्रभावित है तो ऐसे में भारतीय संस्कृति की अनुपम देन योग इन सभी विकृतियों का निवारण करने में अहम हो सकता है। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं तथा राज्यपालके सचिव अमित कुमार अग्रवाल, राज्यपाल के सुपुत्र राजेश सोलंकी, पुत्रवधू रचना सोलंकी सहित राजभवन के अधिकारियों ने भी योग किया।