मरीज का आरोप, डा. ने आरसीटी नहीं की

शिमला -शिमला स्थित डेंटल अस्पताल में असुविधाओं के अभाव से मरीज पहले से ही खासे परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर अब कई डाक्टर मरीजों को बिना इलाज के ही वापस भेज रहे हैं। ऐसा ही एक मामला डेंटल अस्पताल में तब सामने आया, जब अस्पताल के डेंटल विशेषज्ञ ने 26 वर्षीय एक मरीज को दांतों की आरसीटी करने से मना कर दिया। अस्पताल के विभागीय सूत्र बताते हैं कि मरीज की आरसीटी करने से इनकार करने वाले डेंटल विशेषज्ञ अस्पताल के काफी सीनियर डाक्टर हैं और इससे पहले भी कई बार इस तरह का मामला सामने आ चुका है। हैरानी की बात है कि लक्कड़ बाजार के रहने वाले 26 वर्षीय करण की आरसीटी दो साल पहले किसी पीजी डाक्टर ने की थी। ऐसे में किसी विशेषज्ञ का यह कहना कि दो साल पहले आरसीटी करने वाले डाक्टर को बुलाओ, उसके बाद आगे इलाज किया जाएगा। इससे उनकी कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठते हैं।