माउंट शिवालिक स्कूल में सजा मासिक सतसंग

ऊना – टक्का रोड पर स्थित कल्याण माउंट शिवालिक पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नशामुक्ति सदन के सौजन्य से मासिक सतसंग का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पेटिंग के माध्यम से सुंदर चित्र बनाकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। जसविंद्र, दिव्यांश, अभिषेक, उतेक्षित व हर्षदीप ने हर का नाम सदा सुखदाई शब्द गाकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल व मानव कल्याण सत्संग मंडल के संस्थापक अध्यक्ष वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सत्यभूषण शास्त्री ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से परिवार के अलावा सरकारों का भी संतुलन बिगड़ रहा है। नशा ऐसा दीमक है जो धीरे-धीरे व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे विदेशी ताकतों का षड्यंत्र है, ताकि भारत का युवा एवं बाल वर्ग शारीरिक तौर पर  कमजोर हो जाए। उन्होंने कहा कि सभी धर्म, संप्रदाय नशे के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सामाजिक संतुलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घोषणा की थी कि स्वतंत्रता मिलने पर सर्वप्रथम भारत को स्वस्थ एवं सशक्त करने के लिए शराब बंदी की जाएगी। हनुमान जी की सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरित करने के साथ मानव कल्याण सत्संग मंडल  का मासिक सत्संग संपन्न हुआ।