मारामारी खत्म…सिमटने लगा समर सीजन

 मनाली —मनाली का पर्यटन सीजन समय से पहले ही ढलान पर पहुंचने लगा है। सैलानियों की आमद कम होने से अब रोहतांग जाने वाले सैलानियों को रोहतांग दर्रे के लिए टैक्सी भी आसानी से मिलने लगी है।  रोहतांग दर्रे को लेकर चल रही मारामारी भी अब खत्म होने लगी है। दर्रे की ओर जाने वाली टैक्सियों के दाम भी गिर गए हैं, वहीं ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने वालों में भी कमी आई है। हालांकि मनाली में समर सीजन 26 जून के बाद ही ढलान पर पहुंचता रहा है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले  ही सीजन सिमटने का क्रम शुरू हो गया है। शहर में हालांकि ट्रैफि क जाम की समस्या अभी भी बनी हुई है, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या घटी है। इस बार टैक्सी संचालकों की अपेक्षा प्राइवेट वाहन संचालकों ने चांदी कूटी है। सरकार द्वारा ऑनलाइन परमिट प्राप्त करने की व्यवस्था से प्राइवेट वाहन चालकों को अधिक लाभ हुआ है। हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली के अध्यक्ष गुप्त राम मारूति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सैलानियों की आमद में कमी आने लगी है। उन्होंने बताया कि इस बार प्राइवेट वाहनों ने सैलानियों को रोहतांग ले जाकर टैक्सी कारोबारियों का कारोबार चौपट किया है। उन्होंने बताया कि यूनियन ने प्रशासन के ध्यान में यह मामला लाया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्राइवेट वाहन वाले सैलानियों को लेकर अभी भी रोहतांग जा रहे हैं।उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से होटलों में भी सैलानियों की संख्या घटी है। डीटीडीओ कुल्लू नेगी ने बताया कि बाहरी राज्यों से मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों में कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग ने सैलानियों को बेहतरीन सेवाएं देने का प्रयास किया है।