मिड-डे मील में लापरवाही, तो फंसेंगे

कंकड़ मिलने पर शिक्षा विभाग सख्त, प्रदेश के उपनिदेशकों को खाने में सुधार के लिए जारी किए निर्देश

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील को पकाते समय कोई लापरवाही बरती गई, तो स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ उपनिदेशकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिलों के सभी उपनिदेशकों को ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हाल ही में प्रदेश के वाणिज्य विभाग के छात्रों ने कई सरकारी स्कूलों में जाकर छात्रों की सुविधाओं को लेकर शोध किया था। इसमें पाया गया कि छात्र सरकारी स्कूलों में मिलने वाली हर सुविधा से संतुष्ट तो हैं, लेकिन स्कूलों में बनने वाले मिड-डे मील में उन्हें कंकड़ और खाना भी अच्छा नहीं लगता। वाणिज्य विभाग के छात्रों द्वारा किए गए शोध पत्र की कापी शिक्षा विभाग में भी सौंपी गई है। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील से छात्र संतुष्ट नहीं हैं और जिस तरह से उन्होंने खाने में कंकण मिलने की शिकायत की है, इससे शिक्षा विभाग भी सख्ती में है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नोटिस जारी कर दिए हैं और इसके साथ उपनिदेशकों से भी इस बारे में जवाबदेही मांगी है। विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि उपनिदेशक बताएं कि इस तरह की लापरवाही स्कूलों में क्यों की जा रही है। शिक्षा विभाग ने छात्रों के शोध पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशकों को एक बार फिर निर्देश जारी कर कहा है कि स्कूलों में जाकर निरीक्षण करवाएं और टीमें गठित करें। शिक्षा विभाग की ओर से सख्ती से कहा गया है कि अब अगर स्कूलों में बनने वाले मिड-डे मील में किसी तरह की कोई शिकायत या फिर कोई कमी पाई जाती है, तो इस लापरवाही में न केवल स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी, बल्कि उपनिदेशकों को भी कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।

पहले भी आई हैं कई शिकायतें

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग में स्कूलों में पकने वाले मिड-डे मील को लेकर कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इसमें समय पर खाना न बनने, छात्रों को जाति के नाम पर अलग-अलग बिठाने और हररोज एक दाल बनाने जैसी कई शिकायतें विभाग में पहुंच चुकी हैं, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मिड-डे मील पर पहली बार ही स्कूलों और उपनिदेशकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!