मुनिंदर अरोड़ा बेस्ट रिपोर्टर

पुराना मटौर: प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ की ऊना जिला टीम की सालाना बैठक सोमवार को हुई। मुख्यालय पुराना मटौर में हुई  बैठक में सभी विभागों ने चर्चा की। इस दौरान फोटो जर्नलिस्ट मुनिंदर अरोड़ा को पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शानदार कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर चुना गया। उन्हें सम्मानित करते प्रधान संपादक अनिल सोनी । साथ हैं टीम के तमाम सहयोगी

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!