मेहर चंद कालेज के छात्र श्रीसीमेंट में चुने

जालंधर— मेहर चंद पोलीटेक्नीक कालेज जालंधर के सिविल विभाग के पांच विद्यार्थी श्रीसीमेंट कंपनी के लिए कैंपस प्लेसमेंट द्वारा चुने गए। डा. जगरूप सिंह ने बताया कि यह इंटरव्यू श्रीसीमेंट लिमिटेड के दिल्ली सेंटर के उच्चाधिकारियों की तरफ से कंडक्ट की गई। इन चुने हुए विद्यार्थियों को दो लाख 20 हजार का सालाना पैकेज मिलेगा। चुने हुए विद्यार्थी उमेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, लाजदीप सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह को कंपनी में टेक्नीकल असिस्टेंट का दर्जा दिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इनके सालाना पैकेज में वृद्धि की जाएगी। प्रिंसीपल ने सिविल विभाग के इंचार्ज राजीव भाटिया को बधाई दी एवं स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर कपिल ओहरी, राजेश कुमार, अमित कुमार, जसपाल सिंह व कनव महाजन उपस्थित थे।