मैथ्यू हाऊस रहा ओवरऑल विजेता

शिमला – सेंट एडवर्ड स्कूल में एथलेटिक इंटर हाउस मुकाबले के चौथे दिन शुक्रवार को फ ाइनल मुकाबले हुए। इसमें चारों सदनों सेंट मार्क्स, सेंट जोन, सेंट ल्यूकस और सेंट मैथ्यू के छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें ओवर ऑल विजेता सेंट मैथ्यू हाउस रहा, जबकि दूसरे स्थान पर सेंट मार्क्स, सेंट ल्यूक्स तीसरे स्थान पर और सेंट जोन चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में हाई जंप ओ-डिविजन मुकाबले में सुमन इलियास पहले स्थान पर, अधिराज सिंह दूसरे स्थान पर, ऋ षव तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में ए-डिविजन में राहुल गुलेरिया पहले स्थान पर, लावेश हेटा दूसरे स्थान पर, जबकि यतिन ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। एफ -डिविजन में दृश्य आजाद पहले स्थान पर और दैविक शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। ई-डिविजन में विदिश काल्टा पहले स्थान पर और मैतिक भवानी दूसरे स्थान और सारांश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा चार गुना 100 में एफ -डिविजन में ग्रीन हाउस पहले स्थान पर, ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर यैलो हाउस तीसरे स्थान पर रहे। एफ -डिविजन में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस दूसरे, यैलो हाउस तीसरे स्थान पर रहे। डी-डिविजन में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस दूसरे, ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहे। ए-डिविजन में रेड हाउस प्रथम, ब्लू हाउस दूसरे, यैलो हाउस तीसरे स्थान पर रहे। ओ -डिविजन में यैलो हाउस प्रथम, रेड हाउस दूसरे स्थान पर, ग्रीन हाउस तीसरे स्थान पर रहे। सी-डिविजन में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस दूसरे, यैलो हाउस तीसरे स्थान पर रहे। वहीं चार गुना 400 में ओ-डिविजन में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस दूसरे, ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहे। ए-डिविजन में रेड हाउस प्रथम, यैलो हाउस दूसरे, ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहे। सी-डिविजन में ग्रीन पहले स्थान पर, ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर, यैलो हाउस तीसरे स्थान पर रहा। ई-डिवीजन में यैलो हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस दूसरे, रेड हाउस तीसरे स्थान पर रहा। सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में एफ -डिविजन में आश्रय चौहान प्रथम, धारिया वर्धमान सिंह द्वितीय व स्वरित ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। डी-डिविजन में पहले स्थान पर मृदुल शर्मा, दूसरे स्थान पर उदय सूद, तीसरे स्थान पर लक्ष्य भिकटा रहे।  प्रतियोगिता में 400 मीटर रेस में डी-डिविजन में प्रथम अर्नव समता, मनोमय ठाकुर द्वितीय व अर्नव शर्मा तृतीय रहे। सी- डिविजन में राहुल प्रथम, तनिश सिंह चौहान द्वितीय, जबकि तेजस वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। बी-डिविजन 400 मीटर फ ाइनल मैच में पहले स्थान पर तन्मय कुमार, दूसरे स्थान पर अभिमन्यु रोहाल, जबकि तीसरे स्थान पर अक्षस यहुरी रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!