मोनाल ईको क्लब प्रदेश में फर्स्ट

By: Jun 6th, 2018 12:07 am

नाहन –  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगड़ाह के मोनाल ईको क्लब को प्रदेश भर में बेस्ट ईको क्लब का पुरस्कार मिला है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में आयोजित कार्यक्रम में इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगड़ाह के जजुराना ईको क्लब की प्रभारी ललिता चौहान व गीता चौहान को जिला सिरमौर की विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार की मौजूदगी में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व 25 हजार रुपए की नकद राशि से बतौर प्रथम पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया। जिला सिरमौर की विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार ने बताया कि इस मुकाबले में केवल जिला सिरमौर से ही 90 स्कूलों की प्रविष्टियां भेजी गई थी, जिसमें से संगड़ाह स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जजुराना इको क्लब को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला सिरमौर के संगड़ाह स्कूल को मिले इस सम्मान से जिला सिरमौर का शिक्षा विभाग गद्गद है तथा इस उपलब्धि के लिए संगड़ाह स्कूल के तमाम विद्यार्थियों व स्कूल स्टॉफ को उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर उमेश बहुगुणा ने बधाई दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App