यशस्वी-श्रुति प्रश्नोत्तरी में फर्स्ट

नादौन —दसवीं कक्षा में विज्ञान विषय में उच्चत्तम अंक प्राप्त करने वाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या नादौन की छात्राओं ने कथोग के लाओरेट इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी में आयोजित इंटर्नशिप साइंस के चौथे शिविर में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। यह शिविर डीएसटी इंस्पायर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश के 13 निजी तथा 16 सरकारी स्कूलों के सौ बच्चों ने भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने बताया कि कन्या स्कूल नादौन की यशस्वी शर्मा तथा श्रुति काशव ने प्रश्नोत्तरी में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें ट्रॉफी सहित नकद इनाम भी दिया गया। इसके अलावा यशस्वी शर्मा ने स्लोगन राइटिंग में भी प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करके नकद इनाम प्राप्त किया।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा नृत्य, वाद-विवाद तथा एकल गान में भी स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व बुधवार सुबह स्कूल पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों यशस्वी, श्रुति, सृष्टि, शिवानी, प्रीति, शिवानी कौंडल, दिया, आंचल, रुचि, नैंसी, रोजी तथा कुमकुम का जोर-शोर से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने भाग लेने वाली तथा विजेता बच्चियों को बधाई दी।