राकेश सिंघा संग डटा कोटगढ़

शिमला —ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र से विधायक कामरेड राकेश सिंघा व कुमारसैन कोटगढ़ क्षेत्र से शिमला पहुंची महिलाओं ने मंगलवार को दूसरे दिन क्षेत्र में बदहाली और अनदेखी को लेकर उपवास रख कर अपना रोष प्रकट किया। कॉमरेड सिंघा हिमाचल सरकार के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी के लिए हिमाचल सचिवालय के सामने उपवास पर बैठे हुए हैं। इससे पहले सिंघा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ठियोग क्षेत्र की समस्याओं से परिचित करवाने के लिए एक पत्र लिखा था, जिसका कोई सकारात्मक जवाब न आने की सूरत में ठियोग क्षेत्र की समस्यायों को दूर करने के लिए विधायक व वामपंथी सिंघा ने क्षेत्र की आम जनता के साथ हिमाचल सरकार को चेताने के लिए उपवास करने का निश्चय किया है। कामरेड सिंघा ने बताया कि ठियोग क्षेत्र की 36 ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है। प्रदेश सरकार के मात्र दो पानी के टैंकर इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं, जो काफी नहीं है। ठियोग क्षेत्र के अधिकतर जल स्रोत सूख चुके हैं। यही स्थिति कुमारसैन और कोटगढ़ में बनी हुई है। सिंघा ने स्वयं 32 पेयजल योजनों का दौरा किया है। सिंघा ने पानी के मुद्दे पर सरकार के तर्कों से असहमति जताते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि पानी के मुद्दे को सुलझाया जा सकता है। कुमारसैन, कोटगढ़ व मतियाना उपमंडल में मात्र एक उपमंडल अधिकारी जल विभाग में है। इस पर 200 से ज्यादा जल परियोजनाओं को चलाने की जिम्मेदारी है। पानी के इलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पशुपालन, परिवहन आदि की भी स्थिति सही नहीं है। स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं। स्कूल प्रबंधन समितियां लगातार शिक्षक उपलब्ध करने हेतु विनती करती हैं, परंतु उनकी मांग बहरे कानों तक पहुंचती ही नहीं है। राकेश सिंघा का कहना है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में परिवार सर्किल में पटवारियों की भारी कमी है। मंगलवार को दूसरे दिन इस उपवास में रौणी से शीला कश्यप व सविता, बासा ठियोग से सुमित्रा चौहान व आशा चौहान, रझाना महोग से रंजना, संधू से सीमा डोगरा, गोपी देवी व मस्तु देवी, सरीवन से शिखा वर्मा, शाटैंया से कलावती, राधा, रेखा, संदला व गीता, कोटगढ़ कुमारसैन से हिमा देवी, बिमला देवी, मीरा, अत्तरु देवी, चंपा देवी, ममता, बबली देवी, शीला, मंगली, कांटा देवी, गंगा, सुमित्रा देवी, फुला देवी, हेमा देवी, अरुणा देवी व शिखा देवी के अलावा इंदर सिंह कैंथला, राकेश वर्मा, केशव राम, बृजलाल, सतपाल, नरेश कुमार, राजकुमार, रोशन लाल व सत प्रकाश सहित लगभग 60 लोग कामरेड सिंघा के साथ उपवास पर बैठे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!