रात को मनाली…सुबह होते ही लाहुल का रुख

 केलांग —मनाली-लेह मार्ग पर सैलानियों की चहलकदमी ने लाहुल के कारोबार को भी रफ्तार दे डाली है। मनाली से लेह जाने वाले बाइकर्ज के काफिले हर रोज लाहुल-स्पीति की वादियों से गुजरते देखे जा सकते हैं। इन दिनों लाहुल-स्पीति जाने वाले सैलानियों की संख्या मनाली में खासी बढ़ गई है। यहां पहुंच रहे सैलानी एक रात रुक कर अगली सुबह लाहुल का रुख कर रहे हैं। ऐसे में इस बार देरी से ही सही, लेकिन लाहुल में समर सीजन काफी जोर शोर से शुरू हुआ है। यहां बता दें कि हाल ही मंे उपायुक्त लाहुल-स्पीति के सभागार में जिला में पर्यटन को विकसित करने के लिए पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों, पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों तथा होटल कारोबारियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने की थी। उपायुक्त ने जिला में बेहतर पर्यटन विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की थी।  उन्होंने होमस्टे, ईको टूरिज्म व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थल चिन्हित कर वेबसाइट बनाने की बात भी कही थी। ऐसे में समर सीजन के आगाज के बाद लाहुल के लोगों ने मास्टर प्लान के तहत काम करना शुरू कर दिया है। लाहुल के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि रोहतांग टनल के खुलने से जिला में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी का पद प्राथमिकता के आधार पर भरने तथा जिला पर्यटन काउंसिल का गठन भी घाटी में जल्द किया जाना चाहिए। घाटी के युवाओं को पैराग्लाइडिंग, माउंटेन क्लाइंमिंग तथा रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षित करके उन्हें घाटी में ये गतिविधियां शुरू करने की परमिशन अगर सरकार देती है, तो लाहुल में पर्यटन कारोबार काफी बढ़ेगा।