रामपुर के दरशाल में बादल फटा, कई घरों को नुकसान

By: Jun 6th, 2018 12:07 am

रामपुर बुशहर— अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है कि हिमाचल में बादल फटने का क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह रामपुर के आसमान में जैसे ही काले बादल छाए तो लोगों ने सोचा कि गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन यह बारिश दरशाल व मतैलनी गांव पर कहर बनकर बरसी। दरशाल गांव में बादल फटने से तीन नालों ने खौफनाक रूप ले लिया और देखते ही देखते यह नाले अपने साथ सब कुछ बहा ले गए। पानी के तेज बहाव ने एक गोशाला को तहस-नहस कर दिया और इसके भीतर बंधे गाय-बछड़ा भी बह गए। वहीं एक मकान को आंशिक तौर से नुकसान पहुंचा, जबकि कई घरों के आंगन में पानी व मिट्टी भर गई है। बादल फटने से आई बाढ़ से दरशाल और मतैलनी गांव के लोगों की 50 बीघा उपजाऊ जमीन दलदल में तबदील हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े साते बजे अचानक तेज बारिश हुई और दरशाल गांव के ऊपर बादल फट गया। बादल फटने से आई बाढ़ ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी। बाढ़ से हुए भूमि कटान का मलबा दरशाल और मतैलनी गांव के खेतों में जा घुसा, जिस कारण किसान-बागबानों को काफी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ की चपेट में आने से मतैलनी गांव के तारा चंद की गोशाला बह गई। गोशाला में बंधी गाय व बछड़ा भी बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं, तारा चंद की रसोई बाढ़ की चपेट में आने क्षतिग्रस्त हो गई है और घर को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से निकला मलबा दोनों गांव की करीब 50 बीघा भूमि में फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान और राजस्व विभाग का दल मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने प्रभावित तारा चंद को पांच हजार रुपए की फौरी राहत जारी की है।

दरशाल गांव में अब न बिजली न ही पानी : बाढ़ ने दरशाल व मतैलनी गांव को गहरे जख्म दिए हैं। दरशाल में अब न तो बिजली है और न ही पानी है। बादल फटने से आई बाढ़ ने पानी की पाइपों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं बिजली के पोल भी गिर गए। ऐसे में यहा बाशिंदों के लिए कुछ दिन खासे दिक्कत भरे हो सकते हैं। प्रशासन ने दोनों विभागों को जल्द से जल्द पानी व बिजली बहाल करने के  आदेश जारी किए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App