रिटायर्ड कर्मियों को नौकरी देने का विरोध

बेरोजगार शिक्षक संघ बोला, सरकार नहीं जागी, तो सीएम को देंगे डिग्रियां

भोरंज – बेरोजगार शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक भरेड़ी में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस महासचिव राजेश कुमार शर्मा  ने की।  बैठक में टायर्ड और रिटायर्ड कर्मियों को दोबारा नौकरी देने के बयान का बेरोजगार शिक्षक संघ ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के बाद सरकार उन्हें दोबारा नौकरी देने की बात कर रह है, हम उसका विरोध करते हैं।  सरकार अपनी ही बात से पलट गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं जागी तो सभी प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी डिग्रियां सीएम को सौंप देंगे। बेरोजगार शिक्षक वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो हमेशा उपेक्षा का शिकार होता रहा है पिछले कई वर्षों से प्रदेश में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त हैं, उन पर प्रदेश सरकार कभी पीटीए तो कभी एसएमसी के माध्यम से भर्ती कर रखा है जो शिक्षा से भद्दा मजाक है। इस बैठक में प्रदेश भर से लगभग सौ बेरोजगार शिक्षकों ने भाग लिया। इनमें विनोद रावत, रमित शर्मा, सतीश शर्मा, मोनिका देवी, सुमन कुमारी, कश्मीर सिंह, शशिपाल, राजेश शर्मा, अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल, राज कुमार, विनोद कुमार, संजीव, सुरेंद्र, पवन, प्रदीप पठानिया, सतीश शर्मा, विनय कौशल, हेम राज, अशोक कुमार, संजय, राजीव, यशपाल, सुनील, सुनीता, संजय, दलीप, प्रेम सिंह, कृष्ण, कश्मीर सिंह, लक्की, सुमन कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।