रिटायर्ड टीचर्ज को फिर तैनाती

By: Jun 19th, 2018 12:15 am

शिक्षा सचिव ने प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव, खाली पद भरने को कसरत

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द रिटायर्ड शिक्षकों को तैनाती मिल सकती है। शिक्षा सचिव की ओर से इस योजना को मंजूरी के लिए सरकार को फाइल भेजी गई है। बताया जा रहा है कि जो शिक्षक जिन स्कूलों से विभिन्न विषयों और पदों पर रिटायर हो चुके हैं, उन्हें जल्द स्कूलों में दोबारा छात्रों को पढ़ाने का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए इच्छुक रिटायर्ड शिक्षक को अप्लाई करना पड़ेगा।  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत रिटायर्ड प्रिंसीपल और शिक्षकों को पीरियड के मुताबिक वेतन दिया जाएगा। रिटायर्ड शिक्षकों को दोबारा नियमित या किसी पॉलिसी के तहत रखने की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 10 हजार से भी ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग और शिक्षा सचिव को 30 जून तक इन पदों को भरने के निर्देश कोर्ट की ओर से दिए गए है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पदों को भरने को लेकर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्कूलों में कैसे शिक्षकों के पद इतनी जल्दी पद भरे जाए, इसको लेकर शिक्षा विभाग असंमजस की स्थिति में है। हांलाकि रिटायर्ड शिक्षकों को दोबारा स्कूलों में तैनाती देने की योजना को अगर सरकार से मंजूरी मिल जाती है, तो इससे शिक्षा विभाग की फिलहाल खाली पदों की चिंता थोड़े समय के लिए कम हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा सचिव और शिक्षा विभाग की ओर से रिटायर्ड शिक्षकों को दोबारा तैनाती देने का मकसद यही बताया जा रहा है कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। इसके साथ जिन स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, अहम यह भी है कि रिटायर्ड शिक्षकों को तब तक ही स्कूलों में तैनाती दी जाएगी, जब तक  स्कूल में नियमित शिक्षक की तैनात नहीं हो जाती है। शिक्षा सचिव की ओर से इस योजना पर कार्य करने के निर्देश दे दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि वे स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए भी कोई मास्टर प्लान बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App