रिटायर्ड शिक्षकों की बहाली पर बिफरे युवा

सोलन – प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिटायर्ड शिक्षकों की पुनः बहाली को लेकर युवा वर्ग में रोष पनप गया है। प्रदेश के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं ने इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया है और इस फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने की सरकार से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यदि इस नीति को बंद नहीं किया जाता है तो प्रदेशभर में इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। युवाओं ने कहा कि विस चुनाव के समय भाजपा ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि वह रिटायर्ड व टायर्ड लोगों को फिर से नौकरी पर नियुक्त कर रहा है। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कई निशाने साधे थे, लेकिन अब सत्ता पर काबिज होते ही, उन्होंने भी इसी नीति पर कार्य करना आरंभ कर दिया है। इससे प्रदेश के हजारों शिक्षित बेरोजगार नौकरी पाने से वंचित रह जाएंगे। युवाओं संजय पंवार, नरेश, संदीप वर्मा, दिव्या नेगी, बलदेव, विजय शर्मा, सुमन, आशा, रोमिला, अनु, रमेश, ओमप्रकाश, नीलम, सुरेंद्र, डोलमा, डौली नेगी आदि ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि बेरोजगार व शिक्षित युवओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह टीजीटी, पीजीटी, एलटी, शास्त्री, शारीरिक शिक्षक व अन्य पदों के लिए चल रही कमीशन में पदों की सं या बढ़ाए, जबकि सरकार रिटायर्ड शिक्षकों को फिर से नियुक्ति देकर उनके साथ धोखा कर रही है। युवाओं का कहना है कि सरकार यदि शिक्षित वर्ग को रोजगार नहीं देती है और रिटायर्ड शिक्षकों को फिर से नियुक्त करती है तो बेरोजगार युवा प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे। उन्होंने सरकार से खाली पड़े 10 हजार पदों को कमीशन के माध्यम से ही भरे जाने की मांग की है। इसके अलावा बैकलॉग व बैचवाइज भर्ती से भी नियुक्ति की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री से मिलेंगे प्रशिक्षित बेरोजगार युवा

युवाओं का कहना है कि वह इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले के शुभारंभ पर यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन आते हैं तो उनसे इस मुद्दे को लेकर मिला जाएगा। युवाओं ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर सारे मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को राहत पहुंचाने की मांग करेंगे।