रेनबो के बच्चों ने जाने विज्ञान के सिद्धांत

 नगरोटा बगवां —रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में  दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन मनीष यादव कानपुर और वचन सिंह  सीएचएल पब्लिक स्पीकिंग कंपनी दिल्ली के डायरेक्टर  ने भाग लिया । यह कार्यशाला नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला के पहले दिन कक्षा नौवीं, दसवीं व ग्यारहवीं के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना व गूढ़ सोच विकसित करना था। इस दौरान बच्चों को प्रयोग की जा चुकी बोतलों, घर में उपयोग की जाने वाली रोजमर्रा की सामग्री से विज्ञान की रोचक गतिविधियां प्रदर्शित की गईं। इसके अतिरिक्त बच्चों ने प्रयोग की जा चुकी बोतलों, लेजर टॉर्च और अगरबत्ती की सहायता से अपवर्तन, परावर्तन, पूर्ण अंतरित परावर्तन की गहनता को समझा। बच्चों ने इन गतिविधियों का स्वयं प्रयोग करते हुए विज्ञान के सिद्धांतों को भी बारीकी से परखा । इसमें शिक्षकों को विद्यार्थियों के स्तर पर लाकर उनकी समस्याओं से अवगत करवाया गया जो कि बहुत ही रोचक व सराहनीय था। उन्होंने शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अध्यापकों का बच्चों के साथ विचारों का आदान-प्रदान समुचित होना चाहिए। शिक्षक कौन सी ऐसी तकनीक अपनाएं, जिससे वे पढ़ाई में रुचि लें। उन्होंने बताया कि हमारे बदलते परिवेश में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इन तीनों स्तंभों का मिलकर काम करना विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी कश्यप ने मनीष यादव व बचन सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने  अपना बहुमूल्य समय देकर हमारे विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को विज्ञान से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने इस प्रकार की कार्यशालाओं को शिक्षण संस्थानों के लिए उपयोगी बताया ।