रोज करें योग, रहे निरोग

जिला भर में धूमधाम से मनाया योग दिवस, जगह-जगह छात्रों ने रैलियां निकालकर लोगों को किया जागरूक

ऊना – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों के अथक प्रयासों से जिला स्तरीय कार्यक्रम एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. एसके चावला ने की। डा. बलदेव डोगरा ने प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने भाग लिया। मुख्यातिथि सतपाल सत्ती ने अपने संबोधन में घर-घर में योग पहुंचाने के लिए स्वामी रामदेव जी का और विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी यशपाल ठाकुर ने सभी से आह्वान किया कि यदि अर्थराइटिस, स्पोंडिलाइट्स, सरवाइकल, मोटापा, शुगर, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों से निजात पानी है तो हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में रविंद्र मेहता, इंद्रजीत सिंह, शिवशशि कंवर,राजेंद्र शर्मा, दिलबाग सिंह, अनुराधा सहित अन्य उपस्थित रहे।  इसके अतिरिक्त जिला सैनिक बोर्ड में एलआर डोगरा, हरोली में प्रमिला कालिया एवं विजय कुमारी, बढेड़ा राजपूतां में विजय कुमार, थानाकलां में कैलाश चंद शर्मा, जिला सैनिक बोर्ड में एलआर डोगरा, आईआरबी बनगढ़ में संजय भाटिया, बसदेहड़ा में राहुल भारद्वाज व बसाल में तिलक राज धीमान ने भी योग का प्रोटोकॉल करवाया।