रोते-बिलखते गौरी को अंतिम विदाई

 मंडी, सज्जायोपिपलू —गुरुवार को धर्मपुर की डरबाड़ पंचायत के गरली गांव के पास हुई स्कूल वैन दुर्घटना में काल का ग्रास बनी गौरी का शुक्रवार सुबह उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरी के  परिजनों और ग्रामीणों ने अपनी नन्ही परी को रोते बिलखते हुए अंतिम विदाई दी। गौरी के अंतिम संस्कार में जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बेटी को अंतिम विदाई दी। इस हादसे में गौरी का भाई भी घायल हुआ है और उसका इलाज मंडी अस्पताल में चला हुआ है। वहीं हादसे में घायल अन्य 11 बच्चों व वैन चला रहे चालक का इलाज जारी है। मंडी अस्पताल में भर्ती आठ छात्र-छात्राएं दिन भर दर्द से कराहते रहे। पूरा दिन अस्पताल में घायल बच्चों का हाल चाल पूछने रिश्तेदारों का जमघट लगा रहा। बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल पूछा। वहीं मंडी अस्पताल में घायल आठ बच्चों में से चार आर्थो वार्ड में और चार बच्चे सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। आर्थो वार्ड में भर्ती चार बच्चों में से दो के शुक्रवार को आपरेशन भी हुए। वहीं अब सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, शिमला रैफर की गई एक घायल छात्रा साक्षी की भी हालत में अब सुधार हुआ है, जबकि दो बच्चों का इलाज हमीरपुर अस्पताल में जारी है।