रोपा के उपस्वास्थ्य केंद्र में लटका ताला

रिकांगपिओ  – जिला किन्नौर के रोपा गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्टाफ  नहीं होने से पिछले एक साल से ताला लटका है। सरकार ने रोपा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खोल दिया, मगर स्टाफ  की स्थायी तैनाती नहीं होने से इस गांव के लोगों को व जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के लिए गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर ज्ञाबुंग सीएचसी जाना पडता है। रोपा पंचायत उपप्रधान इंद्र नेगी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात फार्मासिस्ट का तबादला हो गया था। उसके बाद इस सेंटर में कोई नया स्टाफ  तैनात नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्टाफ  के तबादले के साथ ही पिछले एक साल से इस उपस्वास्थ्य केंद्र मे ताला लटका पडा है।  उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व पंचायत ने उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए स्टाफ उपलब्ध करने लिए स्वास्थ्य प्रशासन, जिला प्रशासन से कई बार शिकायत दर्ज की, मगर अब तक कोई भी स्थायी स्टाफ  नहीं होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पंचायत उपप्रधान इंद्र सिंह नेगी सहित ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि शीघ्र उपस्वास्थ्य केंद्र रोपा में स्थायी स्टाफ  की तैनाती की जाए या किसी एक स्वास्थ्य कर्मी को डेपुटेशन पर रखा जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!