रोहडू के स्कूलों में तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता

रोहडू – डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर सावड़ा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन आर्य युवा समाज के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती नगर बाजार में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को सचेत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। कला प्रतियोगिता में कक्षा तीन में पलक जस्टा, अभिनव नेप्टा, चिराग कक्षा चार में कनिका मस्ताना, अदिशा शर्मा, अरूंधति जिंटा, कक्षा पांच में निधि नवीन जिंटा, हरीष रांटा, निहारिका गांगटा, क्रमशः पथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में वंशिका मेहता, वासवी घमटा, सान्वी, पोस्टर मेकिंग में कक्षा सातवीं के अपशा मन्तान, सुरेंद्र, अदिति व कक्षा आठवीं के आर्या मन्तान, शौर्य तथा सृष्टि मन्तान क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में मिमांसा मेहता, अनाएरा चौहान और वरिष्ठ वर्ग में रिधि चौहान व तुषार गांगटा क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!