लोगों के उत्थान के लिए शुरु की कल्याणकारी योजनाएं

 रिकांगपिओ —प्रदेश सरकार द्वारा पावर पोल्सि में बदलाव करने से विद्युत परियोजनआें के निर्माण में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ स्थानिय लोगों को और अधिक फायदा मिलेगा। किन्नौर में विद्युत दोहन की अपार संभावना है। सरकार और ज्यादा विद्युत दोहन कर हिमाचल प्रदेश को विद्युत राज्य बनाएगीं। यह बात हिमाचल सरकार के बहुउदेशीय परियोजना एंव ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि सरकार ने लोगों की उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाए शुरू की है। उन्होने बताया कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा योजना चलाई जा रही है। जिस में शिक्षा ग्रहण कर रहे विकलांग छात्र-छात्राआें के लिए छात्रवृति योजनाए शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिला किन्नौर में लगभग 34 हजार रुपए की छात्रवृति दी जा रही है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत भी लगभग पांच करोड़ आठ लाख रुपए के बजट का प्रावधान कर रखा गया है। जिस में लगभग पांच  हजार लोगों को लाभ पंहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने आयु सीमा में बदलाव कर अब अस्सी के जगह सत्तर वर्ष की है। इस से जिला किन्नौर में 255 और लोग लाभांवित होगें। ऐसे पात्र लोगों के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान कर आगामी अक्तूबर महीने से सहायता राशी प्रदान की जाएगीं। सरकार ने जन कल्याणकारी योजनआें के लिए पंच वर्षिय योजनाए तैयार की है। इन योजनाओं को स्वम मुख्य मंत्री व मंत्री समय-समय पर निरिक्षण कर रहे है। मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश ने सभी को तारगेट दिया है ताकि कल्याणकारी योजनाआें को लाभ आम जनमानस को मिल सकें। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पुछे गए स्वालों का ज्वाब देते हुए कहा कि किन्नौर में विद्युत आपूर्ति तथा कम वोल्टेज की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। इसी तरह विद्युत परियोजनाआें से पंद्रह प्रतिशत पानी रण ऑफ द रिवर में छोड़ना जरूरी है। यदि कोई भी विद्युत परियोजना प्रबंधन डेम से पंद्रह प्र्रतिश्त पानी रण ऑफ द रिवर में नहीं छेड़ता पाया जाता है तो ग्रामीण उस की सूचना तुरंत पंहुचाए, ताकि उन परियोजन प्रबंधन के विरूध सकत कर्रवाई की जा सकें। इस अवसर पर उन के उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद्र, एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा, एसडीएम कल्पा डा. मेजर अविंद्र शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रीतेश्वरी नेगी सहित जिला परिषद के कई सदस्य भी उपस्थित थे।