वन कर्मचारियों पर हुए हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़ — पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने वन क्षेत्र की रखवाली करने वाले कर्मचारी पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह काम रेत तथा लकड़ी माफिया का है। वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने सियूंक गांव में वन विभाग के कर्मचारी पर हुए हमले की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रेत और लकड़ी माफिया की तरफ से वन कर्मचारियों पर किए गए हमलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और भविष्य में कर्मचारियों को हथियारों के साथ लैस किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को नई नीति को जल्द तैयार करने के आदेश देते हुए कहा कि सरकार राज्य वन्य क्षेत्र तथा कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है और इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही इस बारे में नई नीति तैयार करके मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।