विकासनगर में गूंजा ‘देश प्रेमियो’

हमीरपुर  —हिम अकादमी विकासनगर में  ‘काइंडनेस चैलेंज’ माह के अंतर्गत भव्य समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि  विद्यालय में पूरा माह काइडनेंस चैलेंज के अंतर्गत समस्त छात्रों को हर दिन एक नया ‘टास्क ऑफ  दि डे’ दिया जाता रहा, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर सकारात्मक भागीदारी दिखाई। समारोह का आरंभ प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा के संबोधित शब्दों के साथ हुआ। गत दिन काइडनेंस चैलेंज में अद्भुत विनम्र स्वभाव अपनाने व काइंडनेस चैलेंज वर्क की पुस्तिका बनाने पर विद्यालय की कक्षा प्रथम से आठवीं के  कुल 90 छात्रों को ‘काइंडनेस पेंसिल व समाइली बैज’ देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नौवीं की छात्राओं ने दयालुता को दर्शाती हुई बेहतरीन कोरियोग्राफ ी प्रस्तुत की, जिसने वाक्य ही समा बांध दिया। कक्षा पांचवीं की छात्राओं ने दिल छू लेने वाला समूह गान ‘देश प्रेमियो आपस में प्रेम करो’ प्रस्तुत किया। छात्रों से उनके काइडनेंस चैलेंज के अनुभव पूछे गए। छात्रों को काइंडनेस से संबंधित आकर्षित वीडियो भी दिखाई गई। इस क्रम में को-आर्डिनेटर शशि बाला, कंचन लखनपाल, बैंड हैड सुषमा, शैली, रीना ठाकुर, इवेंटमैनेजर पूजा ठाकुर, रजनी, कविता व उमा का विशेष योगदान रहा। चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन सीपी लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने समस्त क्रम में अकादमिक प्रधानाचार्या ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी तथा विनम्रता को ऐसे ही अपने जीवन में बनाए रखने की शिक्षा दी।