विजन गु्रप ने उठाया जल, जंगल और जमीन को बचाने का बीड़ा

आनी – विकास खंड आनी के रघुपुर कराड स्थित विजन गु्रप ने पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए जल, जंगल और जमीन को बचाए रखने का बिड़ा उठाया है। इस संदर्भ में बिजन गु्रप रघुपुर कराड की एक विशेष बैठक रविवार को सिसरी में आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता गु्रप के अध्यक्ष डा. चमन ठाकुर ने की। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और इस बात पर भी गहन चिंतन किया गया कि इस वर्ष मौसम की बेरूखी के चलते अपेक्षाकृत बहुत ही कम होने से कई प्राकृतिक जल स्रोत और पेड़ पौधे सूख गए हैं ,जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ा है। बैठक में निर्णय लिया कि पर्यावरण को बचाने के लिए विजन ग्रुप जल्द खाली वन भुमि पर पौधरोपण करेगा और समाज के लोगों को जल ,जंगल और जमीन को बचाने के प्रति जागरूक करेंगे। बैठक में डा. चमन ठाकुर ने कहा कि आनी उपमंडल मुख्यालय को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोडने वाले प्रमुख एनएच 305 सैंज लूहरी औट सड़क मार्ग के मध्य माशनूनाला बरसात के दिनों में सडक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देता है, जिससे सड़क अवरूद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है। बैठक में  बिजन गु्रप के अध्यक्ष डा. चमन ठाकुर के साथ मायानंद, किशोरीलाल, मंगलचंद, जालमी राम,राकेश, अशोक, मस्तराम, भूप ंिसह, चमन शर्मा, भीमसेन,यशपाल, सुमन ,दीपक, तथा ध्यान सहित अन्य कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।